श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
"Kokila","sans-serif"; mso-bidi-language: HI;">- समारोह
आज के दिन नवोदय विद्यालय
परिसर में पूरे दिन चहल पहल रही |
सुबह विद्यालय परिवार ने डॉ
सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस (शिक्षक दिवस) समारोह मनाया तो वहीं शाम होते ही
छात्र – छात्राएं अपने नटखट कृष्ण-कनैह्या का जन्मदिवस मानाने के लिए विभिन्न
प्रकार कि झाकियों को अंतिम रूप देने में जुट गए|
हर तरफ हर्सोल्लास का
माहौल था| बीच-बीच में ‘नटवरलाल की जय’..... ‘माखनचोर की जय’...... ‘मुरलीवाले की
जय’..... सहित तमाम जयकारे सुनाई दे रहे थे| लड़कियों कि तरफ से जयकारा सुनते ही
बालक मंडली और जोर-जोर से नारे लगाने लगती| बालक-बालिका वर्ग में तगड़ा कॉम्पीटिशन
चल रहा था|
आज के दिन कई छात्र-छात्राओं
ने उपवास रखा हुआ था जिसके लिए हमारे मेस सर ने अलग से व्यवस्था कर रखी थी|
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कि
धूम हर तरफ मची हुई थी| शाम होते ही हमारे गुरुजन अपने परिवार के साथ झाकियां
देखने एवम् पूजा में शामिल होने के लिए आये| बच्चों में गजब का उत्त्साह था|
भजन-पूजन के साथ-साथ
जयकारा भी चलता रहा| कुछ छात्र-छात्राओं ने राधा-कृष्ण का रूप धारण कर के उनकी
सजीव झांकी दिखाई|
घड़ी में बारह बजाते ही “भये
प्रकट कृपाला दिन दयाला –कौशल्या हितकारी , हर्षित महतारी .......
बोल नटवर लाल की जय ,
नंदलाला की जय , बांके बिहारी की जय ........... कृष्ण-कन्हैया की जय||||||||||||
की गूंज हर तरफ से सुनाई देने लगी|
इस प्रकार से नवोदय
विद्यालय परिवार –जीयनपुर –आज़मगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गयी, इस मौके पर पूरा विद्यालय परिवार एकत्रित हुआ|
प्रसाद वितरण के बाद सभी लोग
अपने-अपने सदनों में रात्रि-विश्राम के लिए गये|
No comments:
Post a Comment