बुराई पर अच्छाई की जीत
प्राचार्य जी ने महानवमी और दशहरे के उपलक्ष्य पर नवोदय परिवार को शुभकामनाएं दी। विद्यालय परिवार को बधाई संदेश देते हुए कहा कि ""यह त्योहार हमें शांति, एकता और देश के कल्याण के लिए काम करने की प्रेरणा दे""।
प्राचार्य जी ने कहा है कि दशहरा असत्य पर सत्य तथा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।""यह पवित्र त्योहार हमें शांति, एकता और देश के कल्याण के लिए काम करने तथा एकता की अपनी भावना को मजबूत करने की प्रेरणा दे।"" श्री एल बी मिश्रा जी ने अपने संदेश में कहा, ""देशवासियों को दूर्गा पूजा के पावन अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं। यह त्योहार बहुत श्रद्धा, उत्साह और आनंद के साथ मनाया जाता है और हमें सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करता है।"" उन्होंने कहा,""यह त्योहार प्रत्येक देशवासियों के जीवन में सदभावना, शाति और समृद्धि लाए।""
painting created by class VI navodaya Student. |
No comments:
Post a Comment