शिक्षक दिवस समारोह
“भारत-रत्न” डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस (5-सितम्बर-1888) को हर
वर्ष समूचा राष्ट्र “शिक्षक दिवस” के रूप में मनाता है | विगत वर्षों कि तरह इस
बार भी नवोदय परिवार ने अपने पूर्व-राष्ट्रपति,महान शिक्षाविद के जन्मदिवस को बड़ी
धूमधाम से मनाया|
सर्वप्रथम कार्यकारी प्राचार्य महोदय जी ने ज्ञान कि देवी “माँ सरस्वती” के
श्रीचरणों में दीप प्रज्वलित करने के साथ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर
पुष्पांजलि अर्पित कर के शिक्षक दिवस समारोह को शुरु करने का आदेश दिया|
नवोदय विद्यालय की सबसे वरिष्ट कक्षा-बारहवीं (विज्ञान+कामर्स) के छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजनों का कार्य आज के दिन करने का निर्णय लेकर नवोदय परम्परा को आगे बढाया| हर वर्ष कि तरह इस बार भी बारहवीं के समस्त छात्र-छात्राओं ने पठन-पाठन से लेकर विद्यालय के प्रशासनिक कार्य को बेहतर ढंग से कार्यान्वित किया|
गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वर, गुरु साक्षात् परमं
ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम:
अर्थात- गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है और गुरु ही भगवान शंकर है. गुरु ही साक्षात परब्रह्म है. ऐसे गुरु को मैं प्रणाम करता हूं|
जवाहर नवोदय विद्यालय -जीयनपुर , आज़मगढ़ बैच-2016 |
No comments:
Post a Comment