Showing posts with label NVS. Show all posts
Showing posts with label NVS. Show all posts

Tuesday, February 2, 2016

CBSE DATE SHEET 2016

CBSE DATE SHEET 2016

 

Countdown has begun! The Central Board of Secondary Education (CBSE) has released the timetable for class X (SA-II) and XII board examinations to be held in the months March & April 2016. The examination will commence promptly at 10:30 AM.

 
 
 

 

"Your time is limited, don't waste it living someone else's life. Don't be trapped by dogma, which is living the result of other people's thinking."

 
 
 

 

Thursday, October 8, 2015

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी- समारोह

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी "Kokila","sans-serif"; mso-bidi-language: HI;">- समारोह
आज के दिन नवोदय विद्यालय परिसर में पूरे दिन चहल पहल रही |
सुबह विद्यालय परिवार ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस (शिक्षक दिवस) समारोह मनाया तो वहीं शाम होते ही छात्र – छात्राएं अपने नटखट कृष्ण-कनैह्या का जन्मदिवस मानाने के लिए विभिन्न प्रकार कि झाकियों को अंतिम रूप देने में जुट गए|
हर तरफ हर्सोल्लास का माहौल था| बीच-बीच में ‘नटवरलाल की जय’..... ‘माखनचोर की जय’...... ‘मुरलीवाले की जय’..... सहित तमाम जयकारे सुनाई दे रहे थे| लड़कियों कि तरफ से जयकारा सुनते ही बालक मंडली और जोर-जोर से नारे लगाने लगती| बालक-बालिका वर्ग में तगड़ा कॉम्पीटिशन चल रहा था|
आज के दिन कई छात्र-छात्राओं ने उपवास रखा हुआ था जिसके लिए हमारे मेस सर ने अलग से व्यवस्था कर रखी थी|
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कि धूम हर तरफ मची हुई थी| शाम होते ही हमारे गुरुजन अपने परिवार के साथ झाकियां देखने एवम् पूजा में शामिल होने के लिए आये| बच्चों में गजब का उत्त्साह था|
भजन-पूजन के साथ-साथ जयकारा भी चलता रहा| कुछ छात्र-छात्राओं ने राधा-कृष्ण का रूप धारण कर के उनकी सजीव झांकी दिखाई|
घड़ी में बारह बजाते ही “भये प्रकट कृपाला दिन दयाला –कौशल्या हितकारी , हर्षित महतारी .......
बोल नटवर लाल की जय , नंदलाला की जय , बांके बिहारी की जय ........... कृष्ण-कन्हैया की जय|||||||||||| की गूंज हर तरफ से सुनाई देने लगी|
इस प्रकार से नवोदय विद्यालय परिवार –जीयनपुर –आज़मगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गयी, इस मौके पर पूरा विद्यालय परिवार एकत्रित हुआ|
प्रसाद वितरण के बाद सभी लोग अपने-अपने सदनों में रात्रि-विश्राम के लिए गये|