Monday, October 19, 2015

विजय-दशमी (दशहरा)

बुराई पर अच्छाई की जीत


प्राचार्य जी ने महानवमी और दशहरे के उपलक्ष्य पर नवोदय परिवार  को शुभकामनाएं दी। विद्यालय परिवार  को बधाई संदेश देते हुए कहा कि ""यह त्योहार हमें शांति, एकता और देश के कल्याण के लिए काम करने की प्रेरणा दे""।
प्राचार्य जी ने कहा है कि दशहरा असत्य पर सत्य तथा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।""यह पवित्र त्योहार हमें शांति, एकता और देश के कल्याण के लिए काम करने तथा एकता की अपनी भावना को मजबूत करने की प्रेरणा दे।"" श्री एल बी मिश्रा जी ने अपने संदेश में कहा, ""देशवासियों को दूर्गा पूजा  के पावन अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं। यह त्योहार बहुत श्रद्धा, उत्साह और आनंद के साथ मनाया जाता है और हमें सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करता है।"" उन्होंने कहा,""यह त्योहार प्रत्येक देशवासियों के जीवन में सदभावना, शाति और समृद्धि लाए।""
painting created by class VI navodaya Student.

हम सब में हैं राम -

 अखिल भारतीय नवोदय विद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री जगदीश राय जी  ने दशहरा के मौके पर नवोदय विद्यालय परिवार को दिए अपने एक संदेश में कहा, ""बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाए जाने वाले दशहरा पर्व पर मैं देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।"" उन्होंने कहा कि दशहरा सदभावना, शांति, सहनशीलता और निरंतर प्रगति के रास्ते पर चलते रहने का संदेश देता है।



 

Thursday, October 8, 2015

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी- समारोह

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी "Kokila","sans-serif"; mso-bidi-language: HI;">- समारोह
आज के दिन नवोदय विद्यालय परिसर में पूरे दिन चहल पहल रही |
सुबह विद्यालय परिवार ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस (शिक्षक दिवस) समारोह मनाया तो वहीं शाम होते ही छात्र – छात्राएं अपने नटखट कृष्ण-कनैह्या का जन्मदिवस मानाने के लिए विभिन्न प्रकार कि झाकियों को अंतिम रूप देने में जुट गए|
हर तरफ हर्सोल्लास का माहौल था| बीच-बीच में ‘नटवरलाल की जय’..... ‘माखनचोर की जय’...... ‘मुरलीवाले की जय’..... सहित तमाम जयकारे सुनाई दे रहे थे| लड़कियों कि तरफ से जयकारा सुनते ही बालक मंडली और जोर-जोर से नारे लगाने लगती| बालक-बालिका वर्ग में तगड़ा कॉम्पीटिशन चल रहा था|
आज के दिन कई छात्र-छात्राओं ने उपवास रखा हुआ था जिसके लिए हमारे मेस सर ने अलग से व्यवस्था कर रखी थी|
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कि धूम हर तरफ मची हुई थी| शाम होते ही हमारे गुरुजन अपने परिवार के साथ झाकियां देखने एवम् पूजा में शामिल होने के लिए आये| बच्चों में गजब का उत्त्साह था|
भजन-पूजन के साथ-साथ जयकारा भी चलता रहा| कुछ छात्र-छात्राओं ने राधा-कृष्ण का रूप धारण कर के उनकी सजीव झांकी दिखाई|
घड़ी में बारह बजाते ही “भये प्रकट कृपाला दिन दयाला –कौशल्या हितकारी , हर्षित महतारी .......
बोल नटवर लाल की जय , नंदलाला की जय , बांके बिहारी की जय ........... कृष्ण-कन्हैया की जय|||||||||||| की गूंज हर तरफ से सुनाई देने लगी|
इस प्रकार से नवोदय विद्यालय परिवार –जीयनपुर –आज़मगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गयी, इस मौके पर पूरा विद्यालय परिवार एकत्रित हुआ|
प्रसाद वितरण के बाद सभी लोग अपने-अपने सदनों में रात्रि-विश्राम के लिए गये|