Showing posts with label NAVODAY VIDYALAY. Show all posts
Showing posts with label NAVODAY VIDYALAY. Show all posts

Monday, October 19, 2015

विजय-दशमी (दशहरा)

बुराई पर अच्छाई की जीत


प्राचार्य जी ने महानवमी और दशहरे के उपलक्ष्य पर नवोदय परिवार  को शुभकामनाएं दी। विद्यालय परिवार  को बधाई संदेश देते हुए कहा कि ""यह त्योहार हमें शांति, एकता और देश के कल्याण के लिए काम करने की प्रेरणा दे""।
प्राचार्य जी ने कहा है कि दशहरा असत्य पर सत्य तथा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।""यह पवित्र त्योहार हमें शांति, एकता और देश के कल्याण के लिए काम करने तथा एकता की अपनी भावना को मजबूत करने की प्रेरणा दे।"" श्री एल बी मिश्रा जी ने अपने संदेश में कहा, ""देशवासियों को दूर्गा पूजा  के पावन अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं। यह त्योहार बहुत श्रद्धा, उत्साह और आनंद के साथ मनाया जाता है और हमें सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करता है।"" उन्होंने कहा,""यह त्योहार प्रत्येक देशवासियों के जीवन में सदभावना, शाति और समृद्धि लाए।""
painting created by class VI navodaya Student.

हम सब में हैं राम -

 अखिल भारतीय नवोदय विद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री जगदीश राय जी  ने दशहरा के मौके पर नवोदय विद्यालय परिवार को दिए अपने एक संदेश में कहा, ""बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाए जाने वाले दशहरा पर्व पर मैं देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।"" उन्होंने कहा कि दशहरा सदभावना, शांति, सहनशीलता और निरंतर प्रगति के रास्ते पर चलते रहने का संदेश देता है।