करवाचौथ के बारे में तमाम तरह के विचार आए हैं। कुछ लोगों ने इसके समूल नाश होने की इच्छा जताई है, कुछ लोगों ने मर्दों को भी व्रत रखने की सलाह दी है और बहुत सी महिलाएं सज-धज कर #करवाचौथ मना रही हैं। इस व्रत की मूल भावना पति की लंबी उम्र है। पति की लंबी उम्र क्यों हो? इसी बात के जवाब में इसके मनाए जाने का रहस्य छुपा है। जिस समाज में पत्नी, पति के उपर निर्भर हो, आर्थिक, सामाजिक और हर तरह से और जहां पति के अस्तित्व से ही पत्नी का अस्तित्व टिका रहता है, वहां पति की लंबी उम्र की कामना क्यों नहीं की जाएगी? जिस दिन पत्नी किसी पर निर्भर नहीं होगी, करवाचौथ भी नहीं होगा और जब पति, पत्नी पर निर्भर हो जाएगा, करवाचौथ का व्रत पत्नी की लंबी उम्र के लिए पति रखना शुरू कर देगा।
No comments:
Post a Comment